एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?

40 laborers trapped in Silkyara tunnel, uttarakhand tunnel accident, Uttarakhand Tunnel, uttarakhand tunnel collapse, Uttarakhand Tunnel Rescue Updates, Uttarakhand Tunnel Accident rescue operations

40 laborers trapped in Silkyara tunnel: एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?

Uttarakhand Tunnel Rescue Updates: उत्तराखंड में रविवार को एक निर्माणाधीन सुरंग में हादसा हो गया, जिसमें 40 लोग फंस गए. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. बुधवार को दिल्ली से भारी बरमा मशीनें लाई गईं। वायुसेना के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आये. इन मशीनों की मदद से हर घंटे 5 मीटर मलबा हटाया जा सकता है और स्टील पाइप को मलबे में भेदकर दूसरी तरफ पहुंचाया जा सकता है. फिलहाल ये 40 लोग करीब 50 मीटर मलबे के दूसरी तरफ फंसे हुए हैं. रविवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और करीब 200 लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ थाईलैंड की रेस्क्यू कंपनी, दिल्ली मेट्रो और नॉर्वे के विशेषज्ञ भी मदद ले रहे हैं.

40 laborers trapped in Silkyara tunnel: एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?

बुधवार को वायुसेना के हरक्यूलिस विमान से तीन खेप में लाई गई ऑगर मशीनें चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारी गईं। इन मशीनों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए मौके पर ले जाया गया। इन मशीनों के बुधवार रात से ड्रिलिंग शुरू करने की उम्मीद है। नई दिल्ली के हिंडन एयरबेस से नई मशीन के पार्ट्स लेकर वायुसेना का पहला हरक्यूलिस विमान बुधवार दोपहर करीब 1 बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद दोपहर करीब 1.45 बजे मशीन के पार्ट्स को ट्रक के जरिए सिल्क्यारा टनल तक पहुंचाया गया। .

उत्तराखंड सुरंग हादसे को बीते तीन दिन, कहां तक पहुंचा ‘रेस्क्यू ऑपरेशन, कैसे बचेगी 40 मजदूरों की जान

बरमा मशीनों से ड्रिलिंग की तैयारी

राहत एवं बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि अमेरिका में बनी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन काफी उन्नत है, जो काफी तेजी से काम करेगी. अब सैन्य ऑपरेशन टीम भी राहत और बचाव अभियान में शामिल हो गई है. इसके साथ ही वायुसेना और थल सेना भी बचाव अभियान में मदद कर रही है. अब तक बार-बार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. सौभाग्य की बात यह है कि अंदर फंसे लोगों तक खाने-पीने का सामान और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है और वे सभी सुरक्षित हैं.

40 laborers trapped in Silkyara tunnel: एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की भी मदद ली जा रही है. बचाव दल ने थाईलैंड की एक बचाव कंपनी से संपर्क किया है। कुछ समय पहले इसी कंपनी ने थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को बचाया था. बचाव दल ने सुरंग के अंदर ऑपरेशन के लिए सुझाव लेने के लिए नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी संपर्क किया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे, आरवीएनएल, राइट्स और इरकॉन के विशेषज्ञों से भी टनल के अंदर ऑपरेशन चलाने से जुड़े सुझाव लिए जा रहे हैं.

उत्तराखंड सुरंग हादसे में 40 लोग अंदर फंसे, बीड़ी ने बचाई एक मजदूर की जान

सीएम धामी लगातार जानकारी ले रहे हैं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर रात इंदौर से देहरादून पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया और मुख्य सचिव को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं. राहत एवं बचाव कार्य में जुटी केंद्रीय एजेंसियों की टीम का हौसला बढ़ाकर सुरंग में फंसे श्रमिकों को शीघ्र सुरक्षित निकाला जाना चाहिए।

40 laborers trapped in Silkyara tunnel: एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फंसे हुए श्रमिकों के परिवारों से निरंतर संपर्क और संचार के लिए टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। जिला प्रशासन को घटना स्थल पर श्रमिकों के परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ घटना को कवर करने आए मीडिया के लिए उचित व्यवस्था करने एवं सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

2 thoughts on “एयरफोर्स के विमान से आईं हेवी ड्रिलिंग मशीनें, आखिर कब निकलेंगे टनल में 4 दिन से फंसे 40 मजदूर?”

Leave a Comment

रिलीज हुआ Fighter movie का धमाकेदार टीजर, देखें ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री नरेंद्र मोदी का गाना ‘Abundance in Millets’ ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए हुआ नॉमिनेट Wildlife Sanctuaries of Dadra Nagar Haveli and Daman and Diu Wildlife Sanctuaries of Chhattisgarh Wildlife Sanctuaries of Chandigarh